The Yasin Malik Led Jammu Kashmir Liberation Front (JKLF) was banned by the centre under anti terror law. Home Secretary Rajiv Gauba said that seperatists outfit has been banned as the government has policy of zero tolerance against Terrorism.
यासीन मलिक के संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर बैन लगा दिया गया है । बता दें कि केंद्र सरकार ने फैसला लेते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से हुर्रियत नेता के संगठन को बैन किया जा रहा है । यूनियन होम सेक्रेटरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जमात ए इस्लामी पर भी पांच साल का बैन लगाया गया है ।
#Yasinmalik #JKLF #Ban